Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Constable Exam 2021: Waiting for new exam date for constable recruitment may end soon updates will be available on PEBMP

MP Police Constable Exam 2021 : जल्द खत्म हो सकता है कांस्टेबल भर्ती की नई परीक्षा तिथि का इंतजार, पीईबीएमपी पर मिलेगा अपडेट

MPPEB MP Police Constable Exam 2021 : एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती की नई परीक्षा तिथि का इंतजार जल्द खत्म् हो सकता है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से एमपी पुलिस...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 June 2021 11:30 PM
share Share

MPPEB MP Police Constable Exam 2021 : एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती की नई परीक्षा तिथि का इंतजार जल्द खत्म् हो सकता है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस संबंध में जल्द अपडेट मिलेगा। एमपी पुलिस 4000 कांस्टेबल भर्ती के लिए राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 6 अप्रैल 2021 से परीक्षा शुरू होनी थी जिसे कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। एमपी पुलिस की इस भर्ती के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

हाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है इसलिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि अनलॉक के साथ ही राज्य में रोजगार बढ़ाने और रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने का काम किया जाएगा। ऐसे में अब उम्मीद है कि एमपीपीईबी (http://peb.mp.gov.in/) की ओर से जून 2021 के अंत तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल 4000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार भर्ती परीक्षा की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी लेकिन अभी अभ्यर्थी परीक्षा तिथि घोषित होने के इंतजार में हैं। एमपी पुलिस 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। कुल 4000 रिक्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। 

उल्लेखनीय है कि एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लि ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक लिए गए गए थे। वहीं आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की तिथि 15 फरवरी 2021 थी।

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की खास बातें:
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (जीडी) पद के अभर्थियों को हल करना होगा। जबकि कांस्टेबल (रेडियो) पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करने होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होंगे और दोनों के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा। इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें