Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Constable Bharti: mppeb mppolice constable Medical test dates unit allotment released

MP Police Constable Bharti : अहम नोटिस, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल 28 नवंबर से, यूनिट आवंटन जारी

MP Police Constable Bharti : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (जीडी एवं रेडियो)  2020-21 में चयनित 6000 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 28 नवंबर 2022 से होगा। इन अभ्यर्थियों को यूनिटों का आवंटन कर दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 04:17 PM
share Share
Follow Us on

MP Police Constable Bharti : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (जीडी एवं रेडियो)  2020-21 में चयनित 6000 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 28 नवंबर 2022 से होगा। इन अभ्यर्थियों को यूनिटों का आवंटन कर दिया है। किस उम्मीदवार का मेडिकल किस यूनिट पर है, इसका पूरा शेड्यूल एमपी पुलिस की वेबसाइट www.mppolice.gov.in पर अपलोड किया गया है। उम्मीदवार को मप्र पुलिस की वेबसाइट पर जाकर, ईकाई आवंटन अनुसार निर्धारित तिथि को उपस्थित होना होगा। साथ ही उन्हें आवश्यक  डॉक्यूमेंट अपने साथ लाने होंगे। अगर किसी उम्मीदवार को इस संबंध में कोई भी समस्या है तो वह 6000porex@mppolice.gov पर ईमेल कर सकता है। 

नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार यूनिट पर 7 दिन ठहरने की तैयारी के साथ आएं। दिए गए पते पर उन्हें सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। दूसरे चरण के दौरान समिति को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपने साथ लाएं। एमपीपीईबी द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रिपोर्ट करना है।  संबंधित डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल कॉपी व उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (2सेट) साथ लेकर आएं। 
- 2 फोटो
- आधार कार्ड
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक दक्षता परीक्षा के दौरान डॉक्यूमेंट परीक्षण में प्रस्तुत एमपी रोजगार कार्यालय का रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी का प्रमाण पत्र।
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

यूनिट आवंटन सूची के साथ अटैच कैरेक्टर सर्टिफिकेट फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर फॉर्म में सभी कॉलम को भरकर अपने साथ लेकर जाएं ताकि कैरेक्टर सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके। 

डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। चरित्र सत्यापन व मेडिकल परीक्षण में योग्य पाए जाने पर संबंधित नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें