Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Constable Bharti 2022: mppeb mp police pet dates released mp police physical proficiency test PPT

MP Police Constable Bharti 2022 : जारी हुई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि

MP Police Constable PET Dates : अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई से 5 जून 2022 तक रोजाना सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 April 2022 10:47 AM
share Share

MP Police Constable Bharti 2022 : एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एमपी पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती वर्ष 2020-21 के द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 मई से 5 जून 2022 तक होगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई से 5 जून 2022 तक रोजाना सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी।

इन जगहों पर होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, नाल परेड ग्राउड भोपाल, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर, ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर, जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी जबलपुर, उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड उज्जैन तथा सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया सागर में आयोजित होगी। पूर्व में ली गयी उप निरीक्षक पद की भर्ती परीक्षाओं के वे उम्मीदवार जिन्हें न्यायालय निर्णय के पालन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उनकी परीक्षा भोपाल केन्द्र पर 7 मई 2022 (शनिवार) को प्रातः 6:30 से प्रारंभ होगी।

शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार ई-केवाईसी सत्यापन कराया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनका आधार नम्बर उनके द्वारा लॉक न कर दिया गया हो। दस्तावेज परीक्षण के लिए उम्मीदवारों को सभी ऑरिजनल आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 08 जनवरी 2022 से 17 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। इसका रिजल्ट 24 मार्च 2022 को वेबसाइट www.peb mp.gov.in पर घोषित किया जा चुका है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए बुलाया जा रहा है।

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुंचना आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक प्रवीणता के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें