Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Bharti : Today is last day correction MP Police constable admit card mponline mppeb mp peb esb

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन में संशोधन का आज अंतिम दिन, कब आएंगे एडमिट कार्ड

MP Police Bharti 2023: एमपी पुलिस 7411 कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन में आज (18 जुलाई) संशोधन का आखिरी दिन है। तक एक से अधिक संशोधन किया जा सकता है लेकिन हर बार फीस का भुगतान करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 10:54 AM
share Share

MP Police Bharti 2023: एमपी पुलिस 7411 कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन में आज (18 जुलाई) संशोधन का आखिरी दिन है। तक एक से अधिक संशोधन किया जा सकता है लेकिन हर बार फीस का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी का नाम, पिता, माता, पति के नाम, जन्मतिथि में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं होगा। फोटो व साइन में संशोधन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र क्रमांक, ट्रांजेक्शन आईडी, जन्मतिथि का उपयोग करके अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा। 

कब आएंगे एडमिट कार्ड
रिक्त पदों में कांस्टेबल जीडी की 7090 और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की 321 वैकेंसी हैं।  इस भर्ती के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी। एडमिट कार्ड करीब एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने अपने एडमिट कार्ड esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

कुल रिक्त पदों में 3851 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। 709 पद एक्स सर्विसमैन, 1063 एचजी, 1467 पद महिलाओं के लिए (33 फीसदी) आरक्षित हैं। कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें