एमपी पुलिस भर्ती : 7000 कांस्टेबल पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें दौड़, कूद, गोला फेंक का नंबर गेम
MP Police Bharti 2023: एमपी पुलिस में निकली 7411 पदों पर भर्ती के लिए आज 10 जुलाई आवदेन की अंतिम तिथि है। रिक्त पदों में कांस्टेबल जीडी की 7090 और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की 321 वैकेंसी हैं।
MPPEB MPESB MP Police Constable Bharti 2023: एमपी पुलिस में निकली 7411 पदों पर भर्ती के लिए आज 10 जुलाई आवदेन की अंतिम तिथि है। रिक्त पदों में कांस्टेबल जीडी की 7090 और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की 321 वैकेंसी हैं। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह esb.mp.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकता है। शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आयु सीमा 18 से 33 के बीच तय की गई है लेकिन सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। कुल रिक्त पदों में 3851 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। 709 पद एक्स सर्विसमैन, 1063 एचजी, 1467 पद महिलाओं के लिए (33 फीसदी) आरक्षित हैं।
कद-काठी
कांस्टेबल जीडी - पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी हो।
महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 155 सेमी हो।
कांस्टेबल विशेष सशस्त्र बल छोड़कर अन्य सभी संवर्ग - एसटी -
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 160 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 76 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 81 सेमी हो।
महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 155 सेमी हो।
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट।
पहला चरण 100 अंकों की लिखित परीक्षा का होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑपरेटर पद के लिए पहले चरण में तकनीकी परीक्षा भी होगी। दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। पेपर में 40 अंकों के प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान, 30 अंकों के प्रश्न बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि और शेष 30 अंकों के प्रश्न विज्ञान एवं सरल अंक गणिक से आएंगे।
मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी
कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। जबकि कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों की मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक नहीं जुड़ेंगे। इनका फिजिकल टेस्ट तो होगा लेकिन मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के मार्क्स से ही बनेगी। ऑपरेटर पद के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही होगा।
पहले से अलग हैं इस कांस्टेबल जीडी भर्ती के नियम
इस भर्ती के नियम पहले निकली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से अलग हैं। अभी जहां पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) महज क्वालिफाइंग होती है, वहीं इस नई भर्ती में पीईटी के मार्क्स मिलेंगे। जो जितना अच्छा फिजिकल टेस्ट (दौड़ , कूद, गोला फेंक) देगा, उसे उतने अच्छे मार्क्स मिलेंगे। दौड़, कूद का स्लैब बनाया गया है जिसे नोटिफिकेशन में से देखा जा सकता है। अब अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट दोनों में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट - कुल 100 मार्क्स का होगा।
पुरुषों के लिए- गोला फेंक - 7.26 किग्रा
महिलाओं के लिए - गोला फेंक - 4 किग्रा।
800 मीटर की दौड़ के लिए एक अवसर और लंबी कूद एवं गोला फेंक के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। दौड़ के अंधिकतम अंक 40, लंबी कूद और गोला फेंक के 30-30 तय किए गए हैं।
उदाहरण के लिए अगर कोई अभ्यर्थी 141.3 सेकेंड से 143.2 सेकेंड तक के समय में 800 मीटर की दौड़ पूरी करता है तो उसे 40 में से 30 नंबर मिलेंगे। जो अभ्यर्थी 5.57 मीटर या इससे अधिक दूरी तक की लंबी कूद मारेंगे उन्हें पूरे 30 अंक मिलेंगे। जो अभ्यर्थी 8.76 मीटर या इससे अधिक दूरी तक गोला फेंकेंगे उन्हें पूरे 30 अंक मिलेंगे।
फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और फिजिकल टेस्ट के प्राप्तांक जोड़कर बनेगी।
कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 30 फीसदी अंक (100 में से 30 अंक) लाने होंगे। 30 अंक लाने पर ही उनके मार्क्स लिखित परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।