Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Admit Card : peb esb mppeb vyapam mpesb MP Police constable admit Card released direct link

MP Police Admit Card Download: एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड के साथ 10 अहम नियम भी जारी

MP Police Admit Card : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तय रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। फोटो ID लाना अनिवार्य होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

MP Police Constable Admit Card Download: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 12 अगस्त से शुरू होने जा रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि हेवी ट्राफिक के चलते वेबसाइट का एडमिट कार्ड लिंक ओपन नहीं हो रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह कुछ कुछ देर बाद प्रयास करते रहें। कांस्टेबल जीडी के 7090 पदों पर निकली भर्ती के लिए 8.66 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कांस्टेबल जीडी के 7090 के अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की भी 321 वैकेंसी हैं।  

परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थी वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट  (इनमें से कोई एक) ला सकते हैं। चयन मंडल ( MPESB या MPPEB ) ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ कुछ नियम भी जारी किए हैं। पढ़ें ये जरूरी दिशानिर्देश

10 अहम दिशानिर्देश
1- इसके मुताबिक अभ्यर्थी डाउनलोड कर निकाले गए एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकता है। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी।
2- तय रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
3- ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी। नियमपुस्तिका के अनुसार यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित होने पर ही ई आधार मान्य होगा। 
4- टेस्ट एडमिट कार्ड (टीएसी) के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो लगाना अनिवार्य है। 
5- मंडल की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर परीक्षा के संबंध में मॉक टेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इस पर प्रैक्टिस कर ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं।

6. परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।

7. परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

8. मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।

9. परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।

10. परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते - मोज़े पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व् सेंडल पहनकर आ सकते हे। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष मे प्रवेश वार्जित होगा। परीक्षा मे पारदर्शी पैन के अतिरिक्त समस्त अक्सेसरीज़ जैसे - बालो को बांधने का कल्चर क्लचर / बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धुप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स / वॉलेट, टोपी, पेन्सिल, रबर, व्हाइटनर आदि वर्जित है।

MP Police Constable Admit Card Download: यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- मंडल की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर  पर जाएं।
- एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
- एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर सर्च करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें