Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Patwari Recruitment 2023 : mppeb mp patwari bharti apply mponline mp peb vacancy

एमपी में पटवारी समेत 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सिर्फ ग्रेजुएट होने से नहीं चलेगा काम

MP Patwari Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 5 जनवरी 2023 से peb.mponline.gov.in पर शुरू होने जा रही है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Jan 2023 07:40 AM
share Share
Follow Us on

MP Patwari Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी ( MP Patwari Bharti 2023 ) एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 5 जनवरी 2023 से peb.mp.gov.in व peb.mponline.gov.in पर शुरू होने जा रही है। इसमें पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि वह अलग अलग पदों के लिए एक ही आवेदन करें। उन्हें विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवदेन पत्र में उन्हें पदों को वरीयता देनी होगी।

पटवारी पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। पटवारी चयन के लिए CPCT स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है। हालांकि CPCT पास न होने पर चयनित अभ्यर्थी को CPCT परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष के अंदर पास करना अनिवार्य होगा वरना नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। 

आयु : 18 से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 
कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। 

पटवारी- वेतनमान -  5200-20200+2100 ग्रेड पे 

परीक्षा शहर - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा। 

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

आवेदन फीस - 
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) - 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - 60 रुपये
सीधी भर्ती - बैकलॉग - कोई शुल्क नहीं 

आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, इसलिए इन्हें स्कैन करके रख लें
- अभ्यर्थी का कलर फोटो, हस्ताक्षर व स्वयं की हेंडराइटिंग को प्रपत्र प्रारूप 1 के अनुसार स्कैन करके रख लें। इन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड करने होंगे।
- बर्थ डेट के सबूत के तौर पर 8वीं या 10वीं या 12वीं की मार्कशीट स्कैन करके रख लें।
- एससी, एसटी, ओबीसी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके रख लें।

फोटो के नियम
- कलर फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो। तीन माह से पुराना न हो। फोटो पर फोटो खिंचवाने की डेट और अभ्यर्थी का नाम लिखा होना चाहिए। आवेदन में जैसी फोटो लगाएंगे, वैसी ही शक्ल (दाढ़ी या क्लीन शेव) में एग्जाम में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर पढ़ने में चश्मा इस्तेमाल करते हैं तो चश्मा लगवाकर ही फोटो खिंचवाएं। फ फोटो की कम से कम पांच कॉपियां सुरक्षित रखें। आगे काम आएंगी।

यूं करें आवेदन
आवेदन दो तरह से किया जा सकता है - इंटरनेट कैफे क्योस्क द्वारा और खुद से www.mponline.gov.in  पर जाकर। अगर आप क्योस्क से फॉर्म भरवा रहे हैं तो क्योस्कधारक से कंप्यूटरराज्ड आवेदन पत्र कम रसीद जरूर  ले लें। इसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी डिटेल्स, शुल्क की जानकारी दी गई है। डिटेल्स में गलती होने पर बाद में ठीक किया जा सकता है।

ध्यान रहे कि आवेदन पत्र में शरीर के स्थायी चिह्न तथा परीक्षा के समय दिखाए जाने वाले फोटो आईडी की डिटेल्स व क्रमांक अनिवार्य रूप से डालना होगा। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

आवेदन का Direct Link

खुद से कैसे भरें आवेदन
- www.mponline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत एप्लीकेशन पर क्लिक करें। फिर पीईबी लिंक में जाएं। कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र की सभी डिटेल्स भरें। अपने फोटो, हस्ताक्षर, हैंडराइटिंग को ब्राउज बटन के जरिए अपलोड करें। जेपीजी फॉर्मेट ही अपलोड करें। सब्मिट करें।
- पेमेंट करें। पेमेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है।  
- आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद उसकी एक कॉपी का प्रिंट  आउट निकालकर अपने पास रख लें। आवेदन पत्र कम्रांड से ही एडमिट कार्ड निकाल पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें