Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Patwari Bharti : Reporting time 2 hours before gate close 1 hour before mpesb mppeb patwari exam

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा आज से, 2 घंटे पहले करें रिपोर्ट, 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, पेपर के बाद दिखेगा स्कोर

एमपी पटवारी भर्ती - पेपर शुरू होने से दो घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा। 1 घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा ढाई बजे से 5.30 बजे तक

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 07:50 AM
share Share
Follow Us on

MP Patwari Exam : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPPEB या MPESB) द्वारा आज 15 मार्च से आयोजित की जा रही एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर शुरू होने से दो घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा। पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। सुबह की शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। 8 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। 8.50 बजे से 9 बजे तक 10 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। इसी तरह दोपहर की शिफ्ट वालों परीक्षार्थियों को 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। 1.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। 2.20 बजे से 2.30 बजे तक 10 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने के बाद उनके द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ काला बॉल पेन, एडमिट कार्ड और फोटो वाला ऑरिजनल आईडी (मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट में से कोई एक) जरूर लाएं। अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए अतिरिक्त फोटो भी लाएं। नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों को नियम पुस्तिका में विनिश्चित ऑरिजनल आईडी के अलावा अपना आधार कार्ड या ई आधार की फोटो कॉपी, आधार नंबर या आधार वीआईडी की जानकारी लाना अनिवार्य है। परीक्षा में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा। अगर किसी का आधार नंबर लॉक है तो वह उसे अनलॉक करवा लें। 

 मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च से परीक्षा होने जा रही है। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में होगी। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

- उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत(डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।
-  टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
-- प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान (थर्मो गन्स) की जाँच की जाएगी और केंद्र कर्मचारी प्रवेश पत्र पर बार कोड स्कैन करने के बाद आपको संबंधित लैब के लिए मार्गदर्शन करेंगे। उम्मीदवारों को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।
- मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है।
- रफ़ कार्य के लिए उम्मीदवार द्वारा उपयोग के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के डेस्क पर पांच A-4 आकार की कॉपी /शीट रखी जाएंगी। यदि उम्मीदवार द्वारा रफ़ काम के लिए अतिरिक्त शीट की आवश्यकता होती है, तो उसे मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें