Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Patwari Bharti : mppeb mpesb patwari exam know dress code rules instructions guidelines

एमपी पटवारी भर्ती : परीक्षा में मिलेगी रफ शीट, लाएं बॉल पेन, 50 फीसदी मिनिमम मार्क्स, जानें 15 नियम

MPPEB MPESB MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च से परीक्षा होने जा रही है। एडमिट कार्ड पहले जारी किए जा चुके हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 05:53 AM
share Share
Follow Us on

MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च से परीक्षा होने जा रही है। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं। एडमिट कार्ड पहले जारी किए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (  MPESP या MPPEB) ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में होगी। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

परीक्षा की गाइडलाइंस 
1- प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। रिपोर्टिंग समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक ऑरिजनल फोटो पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में  प्रवेश की पात्रता होगी । UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा। 
2- एडमिट कार्ड व फोटो आईडी के अलावा अपने साथ ये चीजें लाएं - एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अतिरिक्त फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए।
3- उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत(डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।
4-  टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
5- प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान (थर्मो गन्स) की जाँच की जाएगी और केंद्र कर्मचारी प्रवेश पत्र पर बार कोड स्कैन करने के बाद आपको संबंधित लैब के लिए मार्गदर्शन करेंगे। उम्मीदवारों को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।

6-  मण्डल की वेबसाइट  https://esb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
7- परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे। 
8- अनुमति प्राप्त वस्तुओं के अलावा कुछ भी न लाएं।  मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है।

9- मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी तय किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी, ओबीसी व एसटी तथा दिव्यांग वर्ग को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी 10 फीसदी की छूट दी गई है। यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए भी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें कटऑफ मार्क्स न समझें। यह सिर्फ मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं। इतने मार्क्स उन्हें लाने ही होंगे। 

10- कोविड को ध्यान में रखकर भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।
11- हैंड सेनेटाइजर प्रवेश और परीक्षा स्थल के अंदर विभिन्न स्थानों पर उम्मीदवारों और केंद्र के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे।
12- स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए दस्ताने पहनने वाले पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी शीट पर रफ कॉपी/शीट को रखा जाएगा।
13- उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग / प्रवेश समय की जांच करके समय के अनुसार केंद्र तक पहुंचे, प्रवेश के समय केंद्र पर किसी भी भीड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखे|
14- किसी भी स्थिति में किसी भी स्थान पर भीड़ से बचने के लिए केंद्र के बाहर लैब नंबर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

15- रफ़ कार्य के लिए उम्मीदवार द्वारा उपयोग के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के डेस्क पर पांच A-4 आकार की कॉपी /शीट रखी जाएंगी। यदि उम्मीदवार द्वारा रफ़ काम के लिए अतिरिक्त शीट की आवश्यकता होती है, तो उसे मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें