MPESB MP Patwari Bharti : पटवारी भर्ती को एमपी सरकार की हरी झंडी, चयनितों को नियुक्ति देने के आदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ने एमपीईएसबी द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने का आदेश दिय
मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( एमपीईएसबी ) द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने का आदेश दिया है। पटवारी भर्ती की परीक्षा शिवराज सरकार के दौरान आयोजित हुई थी और गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जिसके बाद जांच के निर्देश देते हुए भर्ती को होल्ड पर रख दिया गया था।
आपको बता दें कि नवंबर 2022 में पटवारी सहित ग्रेड-3 के 9200 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया था। 15 मार्च से 26 अप्रैल तक परीक्षाएं हुईं। आवेदन करने वाले 1207963 उम्मीदवारों में 978270 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कर्मचारी चयन मंडल ने 30 जून 2023 को 8617 पदों के लिए परिणाम जारी किए।
परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए लाखों अभ्यर्थियों ने प्रदेश के जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया था। शिवराज सिंह ने परीक्षा की जांच कराने की घोषणा की थी। जुलाई 2023 को जस्टिस राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।