Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Patwari Bharti 2023: MPPEB MPESB MP Patwari toppers list released 7 from same Gwalior exam center

MP Patwari Bharti : एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के 10 टॉपरों की लिस्ट जारी, 7 का एक ही परीक्षा केंद्र

MP Patwari Bharti: MPPEB ने अभ्यर्थियों के विरोध के बाद ग्रुप 2 सबग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। टॉपरों में 7 ग्वालियर से, 2 भोपाल से, 1 सागर से है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 July 2023 11:10 PM
share Share

MP Patwari Bharti 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPPEB , MPESB ) ने अभ्यर्थियों के विरोध के बाद ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। 10 टॉपरों में 7 ग्वालियर से, 2 भोपाल से, 1 सागर से है। 7 टॉपरों ने ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी थी। इस सेंटर से 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बताया जा रहा है यह सेंटर भिंड के विधायक का है। इसके बाद परीक्षा रद्द करने की मांग तेज होने लगी है। टॉपरों की लिस्ट के अलावा एमपीपीईबी ने विभाग अनुसार टॉप अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है। इन सबके अलावा अनारक्षित, सैनिक, ओपन कैटेगरी के 06 अभ्यर्थियों की संशोधित मेरिट एवं संशोधन उपरांत अभ्यर्थियों का परिणाम (केवल प्रभावित अभ्यर्थियों का) जारी किया है। यही नहीं, पोस्ट वाइज, कैटेगरी वाइज कटऑफ, मेरिट लिस्ट और मार्क्स की डिटेल्स भी जारी की गई है। 

टॉपरों की लिस्ट
पूजा शर्मा, 183.36 मार्क्स, ग्वालियर
रिंकू सिंह गुर्जर, 177.75, भोपाल
पूनम रजावत, 177.40, ग्वालियर
कृष्णा कुशवाहा- 177.06 ग्वालियर
पूजा रावत- 177.00 ग्वालियर
मधुलता गड़वाल- 176.12, ग्वालियर
रामनरेश सिंह गुर्जर - 176.03 भोपाल
आकाश शर्मा - 175.75, ग्वालियर
कृष्णा कुमार पटेल - 175.25 सागर
अंकिता मीणा - 174.88 ग्वालियर
 
7 टॉपर्स ने कुल 200 अंक में से 174.88 से 183.36 तक प्राप्त किए हैं। यह अंक नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के बाद फाइनल रिजल्ट में मिले हैं।

मध्यप्रदेश में 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 12 लाख से ज्यादा युवा शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा से 9073 पदों पर भर्ती की जाएगी। 14 हजार प्रश्नों के लिए 3200 से ज्यादा आपत्तियां आई थीं।

ऐसे अभ्यर्थी जिनके स्कोर कार्ड पर मेरिट नंबर लिखा है, उन लोगो का चयन हो गया है। सिर्फ क्वालिफाइड  लिखने होने से चयनित नहीं माने जाएंगे। 40 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को क्वालिफाइड घोषित किया गया है। चयन के लिए मेरिट में होना जरूरी है। जिन्हें स्कोर कार्ड में न तो वेटिंग दिख रहा है और न मेरिट, वे चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें