एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में लाने होंगे कम से कम 50 फीसदी मार्क्स, लागू होगा 73 फीसदी आरक्षण
MP Patwari Bharti 2023: अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी, ओबीसी व एसटी तथा दिव्यांग वर्ग को 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। ईडब्ल्यूएस को भी 10 फीसदी की छूट दी गई है।
MP Patwari Bharti 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए लाखों युवा आवेदन कर रहे हैं। peb.mponline.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी 2023 तक चलेगी। एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी तय किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी, ओबीसी व एसटी तथा दिव्यांग वर्ग को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी 10 फीसदी की छूट दी गई है। यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए भी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें कटऑफ मार्क्स न समझें। यह सिर्फ मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं। इतने मार्क्स उन्हें लाने ही होंगे।
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा में 73 फीसदी वर्टिकल आरक्षण रहेगा। 20 फीसदी एसटी, 16 फीसदी एससी, 27 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा। जिला स्तर के पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी जिलेवार आरक्षण रोस्टर लागू होगा।
पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2102 पद अनारक्षित हैं। 566 ईडब्ल्यूएस, 862 एससी, 1722 एसटी और 1503 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ओपन कैटेगरी के 3243 पद हैं। ओपन महिला कैटेगरी के 1542 पद हैं। भूतपूर्व सैनिक ओपन के 463, भूतपूर्व सैनिक महिला के 191, संविदा कर्मी के लिए ओपन में 905, संविदा कर्मी महिला के लिए 411 पद हैं।
पटवारी पद एक जिला स्तरीय संवर्ग का पद है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में जिला अंकित करना होगा जिस जिले में वह पदस्थापना चाहते हैं। आवेदन के बाद जिलों की वरीयता में कोई बदलाव नहीं होगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि किसी भी चयनित अभ्यर्थी को गृह तहसील में पदस्थ नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि वह अलग अलग पदों के लिए एक ही आवेदन करें। उन्हें विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवदेन पत्र में उन्हें पदों को वरीयता देनी होगी।
पटवारी लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।
आवेदन में किसी तरह की तकनीकी समस्या आने पर एमपी ऑनलाइन के हेल्पडेस्क 07556720200 या 18002337899 पर कॉल कर सकते हैं। complain.peb@mp.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, इसलिए इन्हें स्कैन करके रख लें
- अभ्यर्थी का कलर फोटो, हस्ताक्षर व स्वयं की हेंडराइटिंग को प्रपत्र प्रारूप 1 के अनुसार स्कैन करके रख लें। इन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड करने होंगे।
- बर्थ डेट के सबूत के तौर पर 8वीं या 10वीं या 12वीं की मार्कशीट स्कैन करके रख लें।
- एससी, एसटी, ओबीसी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके रख लें।
फोटो के नियम
- कलर फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो। तीन माह से पुराना न हो। फोटो पर फोटो खिंचवाने की डेट और अभ्यर्थी का नाम लिखा होना चाहिए। आवेदन में जैसी फोटो लगाएंगे, वैसी ही शक्ल (दाढ़ी या क्लीन शेव) में एग्जाम में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर पढ़ने में चश्मा इस्तेमाल करते हैं तो चश्मा लगवाकर ही फोटो खिंचवाएं। फ फोटो की कम से कम पांच कॉपियां सुरक्षित रखें। आगे काम आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।