एमपी पटवारी भर्ती : ग्वालियर में सबसे कम वैकेंसी, रीवा में सबसे अधिक, देखें जिलेवार लिस्ट
MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी ( MP Patwari Bharti 2023 ) एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं।
MP Patwari Bharti : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी ( MP Patwari Bharti 2023 ) एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। इसके लिए 19 जनवरी तक ही आवेदन किया जा सकता है। पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जिलेवार वैकेंसी की लिस्ट में देखा जा सकता है कि ग्वालियर, दतिया और भोपाल में सबसे कम वैकेंसी है। जबकि रीवा और बालाघाट में सबसे अधिक वैकेंसी है।
जानें किस जिले में कितने हैं पद
श्योपुर – 21 पद
मुरैना - 16 पद
ग्वालियर - 01 पद
शिवपुरी - 31 पद
गुना - 96 पद
अशोकनगर - 86 पद
दतिया - 07 पद
उज्जैन - 131 पद
देवास - 150 पद
रतलाम - 101 पद
शाजापुर - 71 पद
आगर मालवा - 76 पद
मंदसौर - 128 पद
नीमच - 66 पद
इंदौर – 58 पद
धार - 261 पद
झाबुआ - 155 पद
अलीराजपुर - 130 पद
खरगौन - 275 पद
बड़वानी - 219 पद
खंडवा- 146 पद
बुरहानपुर - 87 पद
भोपाल - 14 पद
सीहोर - 188 पद
रायसेन - 130
राजगढ़ - 212 पद
विदिशा - 115 पद
बैतुल - 229 पद
होशंगाबाद - 113 पद
हरदा - 45 पद
सागर - 197 पद
दमोह - 138 पद
पन्ना - 95 पद
छतरपुर - 98 पद
टीकमगढ़ - 56 पद
नीवाड़ी - 24 पद
जबलपुर - 214 पद
कटनी - 137 पद
नरसिंहपुर - 112 पद
छिंदवाड़ा - 285 पद
सिवनी - 282 पद
मंडला - 145 पद
डिंडोरी - 150 पद
बालाघाट - 352 पद
रीवा - 395 पद
शहडोल - 152 पद
अनूपपुर – 115 पद
उमरिया- 106 पद
सीधी - 163 पद
सिंगरौली - 81 पद
सतना - कुल 100 पद
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा में 73 फीसदी वर्टिकल आरक्षण रहेगा। 20 फीसदी एसटी, 16 फीसदी एससी, 27 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा। जिला स्तर के पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी जिलेवार आरक्षण रोस्टर लागू होगा।
यूं करें आवेदन
आवेदन दो तरह से किया जा सकता है - इंटरनेट कैफे क्योस्क द्वारा और खुद से www.mponline.gov.in पर जाकर। अगर आप क्योस्क से फॉर्म भरवा रहे हैं तो क्योस्कधारक से कंप्यूटरराज्ड आवेदन पत्र कम रसीद जरूर ले लें। इसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी डिटेल्स, शुल्क की जानकारी दी गई है। डिटेल्स में गलती होने पर बाद में ठीक किया जा सकता है।
ध्यान रहे कि आवेदन पत्र में शरीर के स्थायी चिह्न तथा परीक्षा के समय दिखाए जाने वाले फोटो आईडी की डिटेल्स व क्रमांक अनिवार्य रूप से डालना होगा। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
खुद से कैसे भरें आवेदन
- www.mponline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत एप्लीकेशन पर क्लिक करें। फिर पीईबी लिंक में जाएं। कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र की सभी डिटेल्स भरें। अपने फोटो, हस्ताक्षर, हैंडराइटिंग को ब्राउज बटन के जरिए अपलोड करें। जेपीजी फॉर्मेट ही अपलोड करें। सब्मिट करें।
- पेमेंट करें। पेमेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है।
- आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद उसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। आवेदन पत्र कम्रांड से ही एडमिट कार्ड निकाल पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।