एमपी पटवारी भर्ती में 1 पद के 190 दावेदार, आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
MP Patwari Admit Card 2023: एमपी पटवारी भर्ती में इस बार तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। कई सालों बाद निकली इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। 1 पद के लिए 190 दावेदार हैं। पटवारी के 6755 पद हैं।
MP Patwari Admit Card 2023: एमपी पटवारी भर्ती में इस बार तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। कई सालों बाद निकली इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। 1 पद के लिए 190 दावेदार हैं। पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें से पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी पद के लिए 12 लाख 79 हजार आवेदन आए हैं। यानी पटवारी पद के लिए चयन बेहद मुश्किल होगा। कटऑफ हाई जाने के आसार हैं। बेरोजगार और सरकारी नौकरी के आकर्षण के चलते पटवारी पद के लिए बीटेक, बीएससी, एमएससी, एमटेक, एमबीए और पीएचडी डिग्री धारकों ने आवेदन किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटवारी के 4 लाख से ज्यादा आवेदक वे हैं जो न्यूनतम योग्यता स्नातक से ज्यादा पढ़े लिखे हैं। इसके लिए 1000 पीएचडी डिग्रीधारक, 85000 इंजीनियर, 1 लाख एमबीए डिग्रीधारक लाइन में हैं।
कब आएंगे एडमिट कार्ड
पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले 7 मार्च के आसपास जारी हो सकते हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में होगी।
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी तय किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी, ओबीसी व एसटी तथा दिव्यांग वर्ग को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी 10 फीसदी की छूट दी गई है। यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए भी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें कटऑफ मार्क्स न समझें। यह सिर्फ मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं। इतने मार्क्स उन्हें लाने ही होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।