Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Patwari Admit Card : mppeb mp peb patwari application form correction till 30 january

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले माह, 30 जनवरी तक करें फॉर्म में करेक्शन

MP Patwari Admit Card 2023:  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती के आवेदन फॉर्म में करेक्शन 30 जनवरी तक किए जा सकते हैं। अगर किसी आवेदक को लगता है कि उससे फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वह 3

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 07:23 AM
share Share
Follow Us on

MP Patwari Admit Card 2023:  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती के आवेदन फॉर्म में करेक्शन 30 जनवरी तक किए जा सकते हैं। अगर किसी आवेदक को लगता है कि उससे फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वह 30 तारीख तक उसमें संशोधन कर सकता है। इन पदों की भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले 7 मार्च के आसपास जारी हो सकते हैं। पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती होनी हैं। कुल 9073 पदों में पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 

परीक्षा शहर - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा। 

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी तय किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी, ओबीसी व एसटी तथा दिव्यांग वर्ग को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी 10 फीसदी की छूट दी गई है। यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए भी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें कटऑफ मार्क्स न समझें। यह सिर्फ मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं। इतने मार्क्स उन्हें लाने ही होंगे। 

73  फीसदी आरक्षण रहेगा
एमपी पटवारी एवं ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा में 73 फीसदी वर्टिकल आरक्षण रहेगा। 20 फीसदी एसटी, 16 फीसदी एससी, 27 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा। जिला स्तर के पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी जिलेवार आरक्षण रोस्टर लागू होगा।  

पटवारी पद एक जिला स्तरीय संवर्ग का पद है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में जिला अंकित करना होगा जिस जिले में वह पदस्थापना चाहते हैं। आवेदन के बाद जिलों की वरीयता में कोई बदलाव नहीं होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि किसी भी चयनित अभ्यर्थी को गृह तहसील में पदस्थ नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि वह अलग अलग पदों के लिए एक ही आवेदन करें। उन्हें विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवदेन पत्र में उन्हें पदों को वरीयता देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें