MP Higher Judicial Service Direct Recruitment: जिला न्यायाधीश की 47 वैकेंसी
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ ने 47 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां जिला न्यायाधीश के पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। इसके लिए मध्यप्रदेश हायर ज्यूडिशरी सर्विस...
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ ने 47 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां जिला न्यायाधीश के पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। इसके लिए मध्यप्रदेश हायर ज्यूडिशरी सर्विस परीक्षा (एंट्री लेवल)-2020 का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार सात फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के आवेदक अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर), कुल पद : 47 (अनारक्षित - 24 )
योग्यता
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए।
- अधिवक्ता के तौर पर कम से कम सात वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी है।
- इसके साथ उम्मीदवार को कम्प्यूटर एप्लीकेशन का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है।
वेतनमान : 51,550 रुपये से 63,070 रुपये।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा।
परीक्षा का प्रारूप
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा : यह कुल 150 अंक की और बहुविकल्पीय होगी। इसमें भारतीय संविधान, सिविल प्रक्रिया संहिता, भारतीय संविदा अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान , अंग्रेजी ज्ञान समेत विविध विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे रहेगी।
- यह क्वालिफाइंग प्रकृति की परीक्षा होगी और इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
मुख्य परीक्षा
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाएगी और इस आधार पर उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा व्याख्यात्मक प्रकृति की होगी और इसमें चार प्रश्नपत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा।
- चारों प्रश्नपत्रों के लिए परीक्षा लगातार दो दिन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
- पहला प्रश्न पत्र संविधान, सिविल विधि और प्रक्रिया का होगा। दूसरा प्रश्न पत्र लेखन और संक्षेपण का होगा।
- तीसरा प्रश्न पत्र स्थानीय विधि, अपराध विधि एवं प्रक्रिया से संबंधित होगा। चौथा प्रश्न पत्र निर्णय लेखन होगा।
साक्षात्कार : मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए 50 अंक तय हैं।
अंतिम चयन का आधार
मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर बनी मेरिट से अंतिम चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 795.30 रुपये। इसमें पोर्टल चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है।
- मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्ग को केवल पोर्टल चार्ज और जीएसटी के लिए 395.30 का भुगतान करना होगा।
- शुल्क का भुगतान एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क या सीएससी के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से भी शुल्क भुगतान किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (https://mphc.gov.in/) के होमपेज पर जाएं। बाईं ओर रिक्रूटमेंट/रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इससे नया पेज खुलेगा। यहां 16-01-2020 - ADVERTISEMENT FOR MADHYA PRADESH HIGHER JUDICIAL SERVICE(ENTRY LEVEL)(DIRECT RECRUITMENT FROM BAR)EXAM-2020 लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
- ऑनलाइन आवेदन का लिंक 28 जनवरी को सक्रिय होगा। लिंक पर क्लिक करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। अंत में ‘डिक्लेरेशन’ पर टिक मार्क कर सब्मिट का बटन क्लिक करें। इससे आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
- अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं और ‘पे नाऊ फॉर अनपेड एप्लीकेशन’ पर क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले वेब पेज कर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
खास तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 28 जनवरी 2020 (दोपहर 12 बजे से)
- आवेदन की अंतिम तिथि : 07 फरवरी 2020 (रात 11:59 तक)
- प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : 16 मार्च 2020
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://mphc.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।