एमपी में गेस्ट टीचरों का मानदेय दोगुना, शिक्षक भर्ती में भी 50 फीसदी आरक्षण, शिवराज सरकार ने दिए कई तोहफे
एमपी में गेस्ट टीचरों की सैलरी बढ़ेगी। वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय , वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय, वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा।
एमपी सरकार ने राज्य के अतिथि शिक्षकों के लिए कई तोहफों को ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अतिथि शिक्षकों के लिए कई सौगातों की घोषणा करते हुए कहा कि अब गेस्ट टीचरों का अनुबंध 1 साल का होगा। अतिथि शिक्षकों को अब सरकारी शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ये व्यवस्था अगली भर्ती से तत्काल लागू होगी। उन्हें प्रतिवर्ष 4 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे।
भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेस्ट टीचरों के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को अब पीरियड के हिसाब से नहीं बल्कि महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी। वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय , वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय, वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी। पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा, 'जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया और मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।