Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Forest Guard Bharti 2023 : MPPEB MPESB jail prahari vanrakshak bharti notification changed

एमपी वनरक्षक व जेल प्रहरी भर्ती के नोटिफिकेशन में बदलाव, इस पद के आवेदकों को दी बड़ी राहत

MP Forest Guard Bharti 2023: एमपी वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार आवेदन के समय नियुक्ति के लिए एक से अधिक जिलों की च्वॉइस भर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 12:48 PM
share Share
Follow Us on

MP Forest Guard Bharti 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ( एमपीईएसबी ) की ओर से निकाली गई वन रक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 8 फरवरी तक इस भर्ती के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बीच चयन बोर्ड ने वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक उम्मीदवार आवेदन के समय नियुक्ति के लिए एक से अधिक जिलों की च्वॉइस (प्राथमिकता देते हुए) भर सकते हैं। आवेदन की मेरिट व जिलों में से प्राथमिकता क्रम अनुसार केवल एक जिले के लिए चयन किया जाएगा। 

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। अब इनका कहना है कि यह नियम पहले आना चाहिए था। आवेदन के बाद रूलबुक में बदलाव किया जा रहा है। अभी तक रूलबुक में एक जिले के लिए आवेदन का जिक्र था। करेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को 60-60 रुपये का भुगतान करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 13 फरवरी है। 

जेल प्रहरी, वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड ) और क्षेत्र रक्षक के 1979 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी। 

आयु सीमा में छूट
शुरुआती नोटिफिकेशन में इन पदों के आयु सीमा 18-33 वर्ष तय की गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा में छूट का ऐलान किया गया था। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में सीधी भर्ती परीक्षा 2022-23 की रूल बुक में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं । संशोधन में बताया गया है कि विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड) - 1772 ( 708 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता -  किसी भी विषय से 12वीं पास। 
कद काठी संबंधी योग्यता - पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी। 
वेतनमान - 19500-62000
चयन - लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट। 
फिजिकल टेस्ट - पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

क्षेत्ररक्षक - 140 (56 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता -  किसी भी विषय से 12वीं पास। 
वेतनमान - 19500-62000
चयन - लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट। 
कद काठी संबंधी योग्यता - पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी। 
फिजिकल टेस्ट - पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

जेल प्रहरी - 67 पद (37 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता -  किसी भी विषय से 12वीं पास। 
वेतनमान - 5200-20200+1900 ग्रेड पे

जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट- 
पुरुष अभ्यर्थियों को 2 मिनट 50 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा।
महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 4 किलोग्राम का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा।
फिजिकल टेस्ट में सिर्फ क्वालिफाई करना जरूरी होगा। जो दौड़ में फेल होगा, उसे गोला फेंक में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उपरोक्त तीनों पदों के लिए एग्जाम पैटर्न
2 घंटे की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान से मल्टीपल चॉइस टाइप के 12वीं लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह 100 नंबर की होगी। 
हर सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन फीस - 
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) - 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - 60 रुपये
सीधी भर्ती - बैकलॉग - कोई शुल्क नहीं 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें