Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Constable Answer Key : MPPEB MPESB MP Police Constable exam answer key mp peb esb mp

MP Constable Answer Key : एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, Direct Link

MP Constable Answer Key : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Feb 2023 04:43 PM
share Share

MP Constable Answer Key : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी या एमपीपीईबी) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की से उत्तरों का मिलान कर परीक्षार्थी अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं। आंसर-की चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर छपे रोल नंबर व टीएसी कोड को डालना होगा। इन्हें डालकर लॉग इन का बटन दबाने पर आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी। 

अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वह  50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान पर उस पर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है। आपत्ति 2 मार्च तक ही दर्ज करवाई जा सकती है। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 

बोर्ड द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार के बाद मूल्यांकन के लिए फाइनल आंसर-की तैयार की जायेगी। अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। 

कांस्टेबल के 462 पदों पर भर्ती के लिए राज्य भर में 20 फरवरी को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।

क्या है मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
सामन्य व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 अंक, और एससी, एसटी और ओबीसी को कम से कम 50  फीसदी अंक लाने होंगे। मेरिट में एक समान अंक आने उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो आयु में बड़ा होगा

कद-काठी संबंधी योग्यता 
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 167.5 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी हो।
महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी हो। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें