Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Constable Admit Card : MPPEB MPESB MP Constable exam admit released mp peb esb mp vyapam

MP Constable Admit Card : एमपी कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यह रहा Direct Link

MP Constable Admit  Card : मध्य प्रदेश आबकारी विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 08:40 AM
share Share
Follow Us on

MP Constable Admit  Card : मध्य प्रदेश आबकारी विभाग में कांस्टेबल के 462 पदों पर भर्ती के लिए 20 फरवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपीईएसबी ( एमपीपीईबी ) ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ गाइडलाइंस भी जारी की हैं। डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। रिपोर्टिंग समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक ऑरिजनल फोटो पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में  प्रवेश की पात्रता होगी । UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा। ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी में होगी। 

Admit Card Direct Link

जानें अन्य दिशानिर्देश
- एडमिट कार्ड व फोटो आईडी के अलावा अपने साथ ये चीजें लाएं - एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अतिरिक्त फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए।
- उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत(डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।
-  टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
- प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान (थर्मो गन्स) की जाँच की जाएगी और केंद्र कर्मचारी प्रवेश पत्र पर बार कोड स्कैन करने के बाद आपको संबंधित लैब के लिए मार्गदर्शन करेंगे। उम्मीदवारों को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।

-  मण्डल की वेबसाइट  https://esb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
- परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे। 
- अनुमति प्राप्त वस्तुओं के अलावा कुछ भी न लाएं। 
- प्रत्येक पारी शुरू होने से पहले (और उम्मीदवारों की अंतिम पारी के बाद) बैठने की जगह को पूरी तरह से सेनेटाइजर किया जाएगा - (मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी)। सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को कीटाणुरहित(डिसइंफेक्ट) किया जाएगा। व्हीलचेयर (यदि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हो) को कीटाणुरहित(डिसइंफेक्ट) किया जाएगा।
- भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।
- हैंड सेनेटाइजर प्रवेश और परीक्षा स्थल के अंदर विभिन्न स्थानों पर उम्मीदवारों और केंद्र के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे।
- स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए दस्ताने पहनने वाले पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी शीट पर रफ कॉपी/शीट को रखा जाएगा।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग / प्रवेश समय की जांच करके समय के अनुसार केंद्र तक पहुंचे, प्रवेश के समय केंद्र पर किसी भी भीड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखे|
- किसी भी स्थिति में किसी भी स्थान पर भीड़ से बचने के लिए केंद्र के बाहर लैब नंबर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

- रफ़ कार्य के लिए उम्मीदवार द्वारा उपयोग के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के डेस्क पर पांच A-4 आकार की कॉपी /शीट रखी जाएंगी। यदि उम्मीदवार द्वारा रफ़ काम के लिए अतिरिक्त शीट की आवश्यकता होती है, तो उसे मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न
- लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सामन्य व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 अंक, और एससी, एसटी और ओबीसी को कम से कम 50  फीसदी अंक लाने होंगे। मेरिट में एक समान अंक आने उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो आयु में बड़ा होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें