Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Timetable for class 10th 12th pre-board exam released check here

MP Board: कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी, यहां करें चेक

मध्यप्रदेश में स्कूल शक्षिा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और कक्षा...

Priyanka Sharma एजेंसी, भोपाल Tue, 18 Jan 2022 10:54 AM
share Share

मध्यप्रदेश में स्कूल शक्षिा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी।

संचालक लोक शक्षिण के के द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शक्षिा अधिकारी और वद्यिालयों के प्राचार्य को वस्तिृत दिशा-नर्दिेश जारी कर दिए गए हैं। सभी वद्यिार्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जायेंगे।

वद्यिार्थियों को बार-बार वद्यिालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ जमा की जायेगी। कक्षा 10वीं के वद्यिार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएँ 28 जनवरी को और कक्षा 12वीं के लिए शेष सभी उत्तर पुस्तिकाएं एक फरवरी तक शाला द्वारा नर्धिारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। सभी विषय शक्षिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर वद्यिार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी तक सूचित करेंगे।

कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान करने के लिए वद्यिार्थियों को अलग-अलग समय पर वद्यिालय में बुलाया जायेगा। किसी भी विपरीत स्थिति में वद्यिार्थियों के अतिरक्ति पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ प्रदान की जा सकती हैं। छात्रावासी वद्यिार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ वद्यिालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें।

प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में 17 जनवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे। कक्षा 9वीं एवं 11वीं के वद्यिार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृह कार्य कॉपी में हल कर वद्यिालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे। यही उनका प्री-एग्जाम माना जायेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें