Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board : Teacher was preparing copy chit of mpbse MP Board 10th exam broke the school wall

MP Board : एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की नकल की चिट तैयार कर रहे थे टीचर, तोड़ दी थी स्कूल की दीवार

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर स्थित भगवानपुरा क्षेत्र के सिरवेल स्थित परीक्षा केंद्र में जिला कलेक्टर द्वारा भेजे गए दल ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के नौ टीचरों को नकल

Pankaj Vijay एजेंसी, खरगोनWed, 8 March 2023 12:58 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर स्थित भगवानपुरा क्षेत्र के सिरवेल स्थित परीक्षा केंद्र में जिला कलेक्टर द्वारा भेजे गए दल ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के नौ टीचरों को नकल सामग्री के साथ हिरासत में ले लिया। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर खरगोन के एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में विभन्नि विभागों के दल को निजी वाहनों से यहां से करीब 60 किमी दूर पहाड़ी इलाके सिरवेल भेजा गया था। वहां उन्होंने आज शासकीय विद्यालय के समीप बने एक कमरे में 4 शासकीय शिक्षकों और 5 अतिथि शिक्षकों को नकल सामग्री के साथ हिरासत में लिया।

वे आज कक्षा 10 के सामाजिक वज्ञिान विषय की नकल सामग्री तैयार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करा कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है और इसके बारे में विस्तृत जांच आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय, जहां परीक्षा संचालित हो रही थी, के परीक्षकों की मिलीभगत के बगैर इतने बड़े स्तर पर नकल संभव नहीं प्रतीत होती। इस मामले में पुलिस विवेचना में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।
सिरवेल स्थित परीक्षा केंद्र के प्रभारी दयाराम सोलंकी, सहायक शक्षिक सुनील मोरे, शक्षिक सचिन गाडगे, शक्षिक बहादुर सिंह गिरासे तथा पांच अतिथि शिक्षक वसीम खान, सुरेश सोलंकी, अनिल बडोले, सुनील पवार व सुरेश बारेला के विरुद्ध सिरवेल पुलिस चौकी में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

यह शिक्षक नांदिया सिरवेल कोटबेड़ा और चेर मुड़ी स्थित शासकीय विद्यालयों में कार्यरत हैं। इन्हीं स्थानों के विद्यार्थी सिरवेल स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए थे।

दल का नेतृत्व कर रहे एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि आज सुबह दल के सदस्य विद्यालय में प्रवेश किए। इसी दौरान प्रभारी दयाराम सोलंकी वहां से बाहर निकलकर करीब 25 मीटर दूर एक निजी मकान की तरफ जाते दिखे। दल ने तत्काल वहां पीछा कर 9 लोगों को मोबाइल में आज के पेपर, संबंधित विषय की गाइडे, कागज कार्बन और नकल सामग्री के साथ हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में पार्क की हुई एक कार भी बरामद की गई है।

स्कूल की बाउंड्री वाल को तोड़ दिया 
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नकल सामग्री तैयार करने के लिए किराए के कमरे में जाने के लिए उस स्कूल की बाउंड्री वाल को तोड़ दिया था। वे परीक्षा आरंभ होने के बाद पेपर की फोटो खींचकर उसे सॉल्व करने वाले शिक्षकों के पास उक्त मकान में पहुंच जाते थे और वहां से नकल सामग्री तैयार कर स्टूडेंट्स को देते थे।

शिक्षकों को भगाने की कोशिश
शिक्षा विभाग खरगोन के सहायक संचालक अवध गुप्ता ने बताया कि इस दौरान दर्ज 228 में से 209 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही दल के सदस्य कक्षाओं में प्रवेश किया, वैसे ही केंद्राध्यक्ष ने बाहर निकलकर नकल सामग्री तैयार कर रहे शिक्षकों को भगाने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम ओम नारायण सिंह द्वारा देख लिए जाने पर वे वहीं पर हिरासत में ले लिए गए। उन्होंने बताया कि नकल सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचने के पहले ही उक्त कार्रवाई कर ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें