Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board RWL Result 2024 declared on mpbse nic in check here result with direct link

MP Board RWL Result 2024: MP बोर्ड ने जारी किए RWL परीक्षा का परिणाम , यहां करें रिजल्ट चेक

मध्यप्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा (RWL) के रिजल्ट को जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट डाउनलोड

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। 

छात्र एमपी बोर्ड RWL का रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें- 
1.    सबसे पहले छात्र को एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण अलर्ट में जाकर ‘हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSC) – कक्षा 10वीं RWL रिजल्ट 2024 या हाईअर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSSC)- कक्षा 12वीं RWL रिजल्ट 2024’ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
3.    अब आप की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
4.    अब आप को मांगी जा रही जानकारी को भरना होगा। 
5.    अब आप की स्क्रीन पर आपका एमपी बोर्ड RWL रिजल्ट 2024 आ जाएगा।
6.    अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।
7.    भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

‘हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSC) – कक्षा 10वीं RWL रिजल्ट 2024’ रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

हाईअर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSSC)- कक्षा 12वीं RWL रिजल्ट 2024’ रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

छात्र अपने रिजल्ट में अपना नाम, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, विषय और उनके द्वारा प्राप्त किए अंकों को ठीक से चेक कर लें। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक करायी थीं और कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक करायी थीं। इन परीक्षाओं के परिणाम बोर्ड ने 24 अप्रैल को जारी किए थे। RWL क परीक्षाएं उन छात्रों के लिए करायी जाती हैं, जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए थे। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें