MP Board 10th Results 2022: नैंसी दुबे और सुचिता पांडे ने किया टॉप, हासिल किए 496 मार्क्स
MP Board 10th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई), भोपाल आज एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड के
MP Board 10th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई), भोपाल आज एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड के आधिकारिक मुख्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए गए हैं।
बता दें, इस साल कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं। इस साल कक्षा 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा में पास प्रतिशत 59.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले साल, एमपीबीएसई कक्षा 10 के लिए 100 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
बता दें, पिछले साल एमपी बोर्ड ने टॉपर्स के नाम जारी नहीं किए थे लेकिन इस साल बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है।
जानें- पासिंग मार्क्स
एमपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक होने चाहिए। छात्रों को भी परीक्षा के लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा को अलग-अलग पास करना होगा। जो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए, उनके पास कॉमपार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प होगा। तीन या अधिक विषय में फेल हुए छात्रों को कक्षा दोहरानी होगी।
MPBSE 10th-12th Result 2022: ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- "result link" लिंक क्लिक करें।
स्टेप 3- "10th class" सिलेक्ट करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।