Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Result 2024: MPBSE class 10 12 results expected to be released soon can be checked in 4 steps

MP Board Result 2024: एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

MP Board Result 2024: एमपीबीएसई एमपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं को पूरा हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं। बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मुल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 04:25 PM
share Share

MP Board 10th, 12th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (MPBSE) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च 2024 को पूरी हो गई थीं और अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक रिजल्ट तैयार हो जाएगा और जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की डेट का ऐलान किया जाएगा। एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने का अलर्ट पाने के लिए छात्र यहां डायरेक्ट लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक और एमपी बोर्ड 6 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है।  माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। एमपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे:
1- रिजल्ट जारी होने के बा एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 10 Annual Exam 2024 Result अथवा Class 12 Annual Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- छात्र अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें।
4- अब सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा। भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट कराकर रख लें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें