MP Board12th Result 2024: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी
MPBSE MP Board 12th Result 2024 : एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा। नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकेंगे।
MPBSE MP Board 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट शाम 4 बजे बोर्ड एमपी बोर्ड ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया है। मध्य प्रदेश में एमपी12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट:
1- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
2- 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4- छात्र भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
पिछले साल खंडवा की अनी बनी थी मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा की टॉपर
- पिछले साल एमपी बोर्ड परीक्षाओं में खण्डवा की अनी जैन ने कॉमर्स संकाय में मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया था। कक्षा बारहवीं में कॉमर्स संकाय की खण्डवा के एक निजी स्कूल की छात्रा अनी ने पूर्णांक पांच सौ में से 482 अंक यानि 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में विज्ञान संकाय के टॉपर्स कौन थे
- एमपी बोर्ड 12वीं विज्ञान-गणित समूह में होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे थे। नारायण ने 488 अंक हासिल किए थे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे थे जिन्हें 486 अंक मिले थे। तीसरा स्थान नरसिंहपुर की प्राची पटेल ने हासिल किया था। प्राची को 485 नंबर हासिल हुए थे।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में विज्ञान संकाय के टॉपर्स कौन थे
- एमपी बोर्ड 12वीं विज्ञान-गणित समूह में होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे थे। नारायण ने 488 अंक हासिल किए थे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे थे जिन्हें 486 अंक मिले थे। तीसरा स्थान नरसिंहपुर की प्राची पटेल ने हासिल किया था। प्राची को 485 नंबर हासिल हुए थे।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स कौन थे
- पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की रानी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे थे। इन छात्रों ने 482 अंकों के साथ संकाय में टॉप किया था। 481 नंबर के साथ रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रहीं थीं। भिंड की आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडेय और रायसेन की अविष्का सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया था जिन्हें 480 अंक मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।