Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board MPSS Sanskrit Vidyalaya 10th and 12th annual examination results released Dheeraj kumar topped in 12th

MP Board संस्कृत विद्यालय 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी, 12वीं में धीरज ने किया टॉप

MPSS 10th, 12th Result : एमपी बोर्ड संस्कृत विद्यालय की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। छात्र अपना रिजल्ट mpss.mponline.gov.in जाकर चेक कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 July 2022 03:48 PM
share Share

MP Board MPSS Result 2022: महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान (MPSS) ने संस्कृत विद्यालय की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। एमपीएसएस 10वीं परीक्षा में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। 12वीं में चित्रकूट जिला सतना के धीरज ने किया टॉप किया है। वहीं 10वीं  परीक्षा में छीपानेर हरदा के सूरज मालवीय ने टॉप  किया है। एमपी संस्कृत विद्यालय की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpss.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान (MPSS) के चेयरमेन भरत बैरागी (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) ने संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए।  कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

कक्षा 10वीं में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये। कक्षा 10 वीं में वैदिक विद्यापीठम संस्कृत चिचोटकुटी छीपानेर हरदा के सूरज मालवीय ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 वीं में श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जानकीकुण्ड चित्रकूट जिला सतना के छात्र श्री धीरज कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइड https://mpss.mponline.gov.in पर प्रदर्शित है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें