Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Exams 2024 10th 12th evaluation process has started before the examination is over result soon

MP Board Exams 2024: परीक्षा समाप्त होने से पहले ही शुरू हुई मूल्यांकन प्रक्रिया, तय समय से पहले जारी हो सकते हैं रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं चल रही है। जहां परीक्षाएं अभी तक समाप्त नहीं हुई है, वहीं बोर्ड प्रशासन ने मूल्यांकन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आइए जानते हैं कब तक जा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Feb 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on

MP Board Exams 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एमपीबीएसई परीक्षा, कक्षा 12वीं के लिए 6 फरवरी, 2024 से लेकर 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की जा रही है। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक एमपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है, बोर्ड प्रशासन ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन  22 फरवरी, 2024 से शुरू कर दिया था। परीक्षा समाप्त होने से पहले मूल्यांकन शुरू होने की इस प्रक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि रिजल्य तय समय से पहले जारी हो सकते हैं।

एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 25,000 शिक्षकों को सौंपा गया है। इन शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की लगभग 17 लाख कॉपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है। मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की हेर फेर न हो, इसके लिए इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

MPBSE की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में शामिल शिक्षकों को प्रति परीक्षा पेपर के लिए कंपेंशन मिलेगा। बता दें, कक्षा 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को प्रत्येक कॉपी के लिए 15 रुपये दिए जाएंगे और जो शिक्षक कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं, उन्हें प्रत्येक कॉपी के लिए 16 रुपये दिए जाएंगे।

छात्रों के एक अंक को गलती से किया कम, तो कटेंगे 100 रुपये

दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और पारदर्शिता  बनी रहे, इसके लिए एमपीबीएसई ने शिक्षकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन दिशानिर्देशों के अनुसार, कॉपी-चेकिंग के दौरान की गई किसी भी गलती के लिए शिक्षकों को पैनल्टी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए शिक्षकों को बहुत ही ध्यान से कॉपी  चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान गलती से अधिक या कम अंक देने पर शिक्षकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं परीक्षा की कॉपी के दौरान छात्रों के एक अंक को गलती से कम दिया तो शिक्षकों की मूल्यांकन फीस से 100 रुपए काटे जाएंगे।

आपको बता दें, एमपीबीएसई परीक्षा 2024 पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। ये नियम कक्षा 10वीं-12वीं के लिए है। जिन छात्रों के लिए किसी विषय में 33% अंक  से कम आएंगे तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें