एमपी बोर्ड परीक्षा : स्कूल में नकल कराने पर 17 सस्पेंड, 2 को नौकरी से निकाला
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुढाना में जिला स्तरीय उड़नदस्ता ने नकल सामग्री बनाने एवं परीक्षार्थियों को इसका अनुचित लाभ दिलाए जाने पर कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस के निर
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुढाना में जिला स्तरीय उड़नदस्ता ने नकल सामग्री बनाने एवं परीक्षार्थियों को इसका अनुचित लाभ दिलाए जाने पर कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस के निर्देश पर 15 टीचरों और दो भृत्यों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं दो संविदाकर्मियों की सेवाए समाप्त करने के निर्देश दिए। वही तीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं एक हाईस्कूल प्राचार्य को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव नर्मदापुरम आयुक्त को भेजने के भी नर्दिेश दिए।
आधिकारिक जानकारी में आज बताया कि सोमवार को हायर सेकेंडरी परीक्षा में भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य वैकल्पिक विषयों का पेपर था। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना में स्थित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जो वहं पर शक्षिकों एवं भृत्यों द्वारा नकल सामग्री बनाए जाने एवं परीक्षार्थियों को इसका अनुचित लाभ पहुंचाना पाया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याय प्रभुढाना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय चूनालोहमा के परीक्षार्थी शामिल हो रहे थे। इन दोनों शालाओं के पांच शिक्षक, एक भृत्य प्राथमिक शाला भवन में बैठकर प्रश्न पत्र में आए प्रश्नों के लिए नकल सामग्री तैयार करते जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल को मिले।
इस मामले में कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को एक हाईस्कूल प्राचार्य, दो उच्च माध्यमिक शक्षिक, पांच माध्यमिक शक्षिक, दस प्राथमिक शक्षिक, एक संविदा शाला शक्षिक एवं तीन भृत्य इस तरह 22 लोकसेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित/ सेवा समाप्त किए जाने के नर्दिेश दिए। वही जिला शक्षिा अधिकारी के माध्यम से परीक्षा केन्द्र प्रभुढाना के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष समेत शासकीय हाईस्कूल भीमपुर चिखली के केन्द्राध्यक्ष को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त ने कलेक्टर के नर्दिेश पर पांच माध्यमिक शक्षिक,दस प्राथमिक शक्षिक एवं दो भृत्यों को निलंबित कर दिया वही एवं एक संविदा शाला शक्षिक एवं एक दैनिक भोगी भृत्य की सेवाए समाप्त कर दी। सहायक आयुक्त ने तीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं एक हाईस्कूल प्राचार्य को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव नर्मदापुरम आयुक्त को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।