Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Class 12 Supplementary Result 2019 announced check madhya pradesh clc schedule here

MP Board 12th Supplementary Result 2019: CLC शेड्यूल जारी, लें एडमिशन

MP Board 12th Supplementary Result 2019: एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो गया है। MPBSE HSSC नतीजे http://mpsc.mp.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। MP Board class 12th supplementary...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 6 Aug 2019 10:20 AM
share Share
Follow Us on

MP Board 12th Supplementary Result 2019: एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो गया है। MPBSE HSSC नतीजे http://mpsc.mp.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। MP Board class 12th supplementary परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 12 जुलाई के बीच किया गया था। वहीं कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया था। 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 65.83% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अब इस पास छात्रों को हायर एजुकेशन में अपन एडमिशन की चिंता है। लेकिन समय से सप्लीमेंट्री रिजल्ट आने के चलते उनका एडमिशन कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के जरिए हो सकता है। 

छात्रों को सीएलसी से कॉलेज में एडमिशन का अवसर आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) में शामिल होकर छात्र बीए, बीएसएसी, बीकॉम, बीई, बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी सहित अन्य कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए epravesh.mponline.gov.in और https://dte.mponline.gov.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

MP Board 10th 12th Supplementary Result 2019: नतीजे घोषित, देखें Link

MP CLS Schedule जारी
मध्य प्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय व निजी संस्थाओं के विभिन्न कोर्सेज में केंद्रीकृत काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र सीएलसी में बीई के अलावा बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बी व डी फार्मेसी आदि कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। प्रदेश में 151 कॉलेजों में बीई की 42017 सीटें खाली है। फॉर्मेसी की 155 कॉलेजों में 8839 सीटें हैं। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 138 कॉलेजों में 17323 सीटें खाली हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें