MP Board 9th 11th results 2020: एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link
MP Board 9th 11th results 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे ऐसे समय में जारी किए हैं जब...
MP Board 9th 11th results 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे ऐसे समय में जारी किए हैं जब अधिकांश परीक्षा बोर्डों ने अपनी अपनी परीक्षाएं और उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने की प्रक्रिया टाल दी है। जिन स्टूडेंट्स ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा दी थी वह vimarsh.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हो सकता है स्टूडेंट्स को हेवी ट्राफिक की वजह से वेबसाइट लॉग-इन करने में दिक्कत आए, ऐसी स्थिति में थोड़ी देर में दोबारा प्रयास कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में आसानी रहे, इसके लिए हम रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं।
MP Board 9th and 11th results 2020: यूं करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाएं।
- एमपी बोर्ड 9वीं और 11वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने के बाद अपना जिला और स्कूल सेलेक्ट करें। साथ ही अपना ब्लॉक व क्लास भी चुनें।
- कैप्चा कोड भरकर Show के बटन पर क्लिक करें।
आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए गैर बोर्ड माध्यमिक कक्षाओं (पहली से चौथी और छठी व सातवीं) के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की तैयारी की जा रही है। 5वीं और 8वीं की आगामी विषयों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। वहीं एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।