Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 9th and 11th results 2020 : all MPBSE class 9 and 11 students will be given general promotion

MP Board 2020: एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं के सभी छात्रों को किया गया पास, दिया गया जनरल प्रमोशन

MP Board 9th and 11th results 2020 : मध्य प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी 9वीं-11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 May 2020 04:31 PM
share Share

MP Board 9th and 11th results 2020 : मध्य प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी 9वीं-11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई- MPBSE ) ने 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया था। लेकिन इस आदेश के मुताबिक फेल होने वाले और सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों को भी जनरल प्रमोशन मिलेगा। इनकी अंकसूचियों पर कोरोना संक्रमण बचाव के कारण प्रमोट करने संबंधी सील लगाई जाएगी। 

आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने सभी संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन कर उन्हें वाट्सएप ग्रुप डिजिलेप से जोड़ा जाए।

MP Board class 10, 12 Exam 2020 की शेष परीक्षाओं की तैयारी शुरू
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (BSEMP), भोपाल ने 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षांए आयोजित कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय समाचार रिपोर्ट के अनुसार, बीएसईएमपी के अधिकारियों ने बताया लॉकडाउन के खत्म होते ही 10 दिन के बाद शेष परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां पूरी करने के दिशा में काम चल रहा है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी चल रही है।

लॉकडाउन खत्म होते ही जारी होंगी परीक्षा तिथियां-
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में लॉकडाउन समाप्त होने का ऐलान होते ही माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की बाकी परीक्षा की तिथियां (10th, 12th exam time table) जारी किया जाएगा। इसके 10 दिन बाद बाकी रह गईं परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें