MP Board 5th 8th Result : मध्य प्रदेश कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट आज होगा जारी, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक
MP Board 5th & 8th Result 2022: मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आज एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम की घोषण दोपहर बाद 3 बजे ऑफ
MP Board 5th & 8th Result 2022: मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आज एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम की घोषण दोपहर बाद 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड की कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया हो वे ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट मुख्य सचिव, विद्यालय शिक्षा के प्रधान सचिव रश्मी अरुण आज दोपहर बाद 3 बजे घोषित करेंगी। इस संबंध में विभाग की ओर से यूट्यूब चैनल (Rajya Shiksha Kendra) पर प्रेस कन्फ्रेंस कर रिजल्ट से जुड़ी सूचनाएं साझा की जा सकती हैं। वहीं स्टेट एजुकेशन सेंटर पोर्टल के जरिए रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
इस साल करीब 8.26 लाख अभ्यर्थियों ने कक्षा 5 की परीक्षा में भाग लिया था वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षा में भाग लिया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार इस बार करीब 12 साल के गैप के बाद 5वीं और 8वीं परीक्षा रिजल्ट की घोषणा करने जा रही है। इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित कराई गई थीं। इस प्रक्रिया में राज्य स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार करना, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण और कॉपियों के मूल्यांकन की व्यूवस्था की गई थी। अब सरकार केंद्रीयकृत प्रणाली से ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने जा रही है।
MP Board 5th & 8th Result 2022: 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक-
1- ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक 'रिजल्ट्स 2022' पर क्लिक करें।
3- अब MP Board 5th Result 2022 या MP Board 6th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
4- अब नया पेज खुलेगा जिसे में छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि की सूचना भरकर सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।