Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 5th 8th Result 2024 live updates: MP Board Class 5th 8th Re Exam result declared today rskmp mp

rskmp.in, MP Board 5th, 8th Result 2024 OUT , Direct Link: जारी हुआ एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं री-एग्जाम रिजल्ट

MP Board 5th 8th Result 2024 live : एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं री-एग्जाम का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम rskmp.in पर जारी किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 04:27 PM
share Share

MP Board 5th 8th Result 2024 declared : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली गई कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे परीक्षा पोर्टल rskmp.in पर जारी किया गया। विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण परिणाम को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेब पोर्टल rskmp.in पर अपना रोल नम्बर डालकर कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर टीचर, स्कूल प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे। पंचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 3 से 8 जून के दौरान किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे, जहां 28 हज़ार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा अंकों की ऑनलाइन एंट्री पोर्टल पर दर्ज की गई है।

MP Board 5th 8th Result 2024 : यूं चेक करें रीएग्जाम रिजल्ट
- राज्य शिक्षा केन्द्र के वेब पोर्टल rskmp.in पर जाएं।
- 5वीं 8वीं रिएग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना कक्षा सेलेक्ट कर डिटेल्स डालें। 
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

कैसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
मध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा। कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी हुआ था। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं पाइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 8वीं कक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा। प्राइवेट स्कूलों में 90.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि सरकारी में 82.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें