Hindi Newsकरियर न्यूज़mp board 5th 8th result 2024 date: mpbse mp class 5th result and mp class 8th results rskmp websites

MP Board 5th 8th Result 2024 date: अधिकारी ने बताया, कब आएगा एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट

MP Board 5th 8th Result 2024 date: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट जारी होने वाला है। परीक्षार्थी रिजल्ट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि तीसरे सप्ताह में परिणाम आ सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 08:08 AM
share Share
Follow Us on

MP Board Class 5th 8th Result 2024 date :  मध्य प्रदेश के स्कूलों की कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। एमपी कक्षा 5वीं का रिजल्ट और एमपी कक्षा 8वीं का रिजल्ट ( MP Class 8 Result , MP Class 5 Result ) विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो चुकी हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड  परीक्षा आयोजित की जाती हैं। रिजल्ट को लेकर आर महेश्वरी ( अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र ) ने कहा कि परिणाम जारी करने से पहले चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई है। कॉपियों की चेकिंग सही ढंग से हुई है या नहीं, इसलिए रैंडम कॉपी चेक की जा रही है। दो लाख से ज्यादा कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी। रिजल्ट इस माह के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है।' 

इस साल सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थियों ने भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 

MP Class 5 Result, MP Class 8 Result 2024 : 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक
1- ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक 'रिजल्ट्स 2024' पर क्लिक करें।
3- अब MP Board 5th Result 2024 या MP Board 8th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
4- अब नया पेज खुलेगा जिसे में छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि की सूचना भरकर सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या
सरकारी स्कूल की संख्या - 87007
कक्षा 5 - 8,35,971
कक्षा 8- 8,35,120

प्राइवेट स्कूल की संख्या- 25,159
कक्षा 5- 4,68,894
कक्षा 8- 4,03,795

मदरसों की संख्या - 825
कक्षा 5- 4721
कक्षा 8 - 3317
कुल विद्यार्थी - 25,51,818

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें