MP Board 2023: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा की तारीख जारी, करें चेक
MP Board of Secondary Education: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। तारीख के अनुसार, 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रैक्टि
MP Board of Secondary Education: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। तारीख के अनुसार, 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं थ्योरी परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अभी परीक्षा की तारीख का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है।
बोर्ड ने परीक्षा की तारीख तय कर दी है। ऐसे में छात्र अपनी बोर्ड परीक्षाएं की तैयारी शुरू कर सकते हैं। तैयारी के लिए उनके पास पर्याप्त समय होगा। पूरी डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
इसी के साथ आपको बता दें, सितंबर महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा की है। शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए हर साल आंतरिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश के सीएम ने सभी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 वीं और 8 वीं के बोर्ड परीक्षा पैटर्न की घोषणा की थी।
ऐसे रहे 10वीं-12वीं के साल 2022 के रिजल्ट
- कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं। इस साल कक्षा 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं।
- इस साल कक्षा 12वीं में आर्ट्स में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने पहला स्थान हासिल किया है।
इस साल एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।