एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 : मार्क्स से असंतुष्ट छात्र सितंबर में दे सकेंगे परीक्षा, 1 अगस्त से कराएं रजिस्ट्रेशन
MP Board 12th Result 2021 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। नतीजों की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह...
MP Board 12th Result 2021 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। नतीजों की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार सभी विद्यार्थियों को पास घोषित किया गया है। जो विद्यार्थी अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं, वह सितंबर में परीक्षा दे सकेंगे। ऑफलाइन परीक्षा में बैठकर वह अपने मार्क्स सुधार सकेंगे। 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। विद्यार्थी चाहें तो एक विषय की परीक्षा में बैठकर उसमें अपने मार्क्स सुधार सकते हैं या फिर चाहें तो वह सभी विषयों की परीक्षा में बैठकर अपना रिजल्ट बेहतर कर सकते हैं।
यहां चेक करें अपना परिणाम
स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा, 'कोरोना संकट अभी गया नहीं है। 2022 की परीक्षाओं में छात्रों का मूल्यांकन कैसे हो, इस पर अभी से फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। अब इस साल जो भी पढ़ाई होगी, उसका मूल्यांकन लगातार चलेगा। इस साल सतत मूल्यांकन किया जाएगा। बीच बीच में नियमित तौर पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन होता रहेगा। हम 30 अगस्त तक पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे। अगले साल ऑफलाइन परीक्षा की कोशिश करेंगे।
सभी प्राइवेट छात्र पास
इस बार प्राइवेट मोड से पंजीकृत सभी 71996 छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है। यानी प्राइवेट छात्रों का पास प्रतिशत भी 100 फीसदी रहा। 19925 (27.67%) फर्स्ट डिविजन से , 33944 (47.14%) सेकेंड डिविजन से और 18126 (25.17%) थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।