Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Result 2021 Announced: Madhya Pradesh Class 12 Result Declared Check here MPBSE Inter Score Card

MPBSE 12th Result 2021: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, यहां से एक क्लिक में डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट, आज यानी 29 जुलाई को जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं- एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी छात्र...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 July 2021 11:57 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट, आज यानी 29 जुलाई को जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं-

एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी छात्र लाइव हिन्दुस्तान बोर्ड रिजल्ट पेज के अलावा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे कि स्कोर कार्ड चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी, ऐसे में रिजल्ट चेक करते समय रोल नंबर सही होना जरूरी है।

इस साल करीब 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट को आंतरिक मूल्यांकन नीति से तैयार किया गया है। बोर्ड के अनुसार, दसवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के नंबरों के आधार पर बारहवीं कक्षा के विषयों की मैपिंग करके विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया गया है। अगर कोई छात्र अपने अंक से असंतुष्ट है, तो उसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परिणाम से असंतुष्ट छात्र 1-25 सितंबर तक परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के लिए छात्र 1-10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

बीते साल कैसा रहा था एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट-

पिछले साल के एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 68.81% विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया था। 2019 की तुलना में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा था। करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को जारी किया गया था। जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा के लिए 916348 रेगुलर और 79188 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गए थे।  914079 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 356582 (39 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 397626 (43.50 फीसदी) द्वितीय श्रेणी में एवं 159871 (17.48 फीसदी) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए। इस प्रकार कुल 914079 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें