Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Result 2020 : Madhya Pradesh Board MPBSE results today 3pm at mpbse nic in mpresult mponline check result by mobile sms

MPBSE MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।   इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 July 2020 03:15 PM
share Share

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।

 

इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। इस अवधि में हायर मैथ्स, ज्योग्राफी, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, बायोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हजबेंड्री, पॉलिटिकल साइंस, एटॉनोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन जैसे पेपर हुए थे।

दोनों कक्षाओं के इस साल करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे।

पिछले दो-तीन सालों से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह योजना अपने पिछले कार्यकाल में शुरु की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें