Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Exam 2020: MPBSE MP Board student have to reach exam center before an hour

MP Board 12th Exam 2020: MPBSE एमपी बोर्ड छात्रों को 1 घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

MP Board 12th Exams 2020: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) की ओर से हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम...

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालTue, 2 June 2020 09:21 AM
share Share

MP Board 12th Exams 2020: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) की ओर से हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। मंडल की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पयार्प्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएं दो पाली प्रात: 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रात: 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को 1 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं पांच मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं अपरान्ह दो से पांच बजे तक होंगी। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुंह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें