Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Exam 2020: MPBSE MP Board 12th examinations start from today will have to be given with a mask

MP Board 12th Exam 2020: MPBSE एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, मास्क लगाकर देनी होगी परीक्षा

MP Board 12th Exams 2020: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) की ओर से हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं।...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 June 2020 12:27 PM
share Share
Follow Us on

MP Board 12th Exams 2020: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) की ओर से हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। गाइंडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंटस को कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पयार्प्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंचना होगा। इसके अलावा अपने साथ सैनिटाइजर गलब्स और मास्क लाना होगा। 

आपको बता दें कि इस बार परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 3000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पहले जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया था कि जिन स्टूडेंट्स को फ्लू जैसे लक्षण होंगे उन्हें अलग क्लास में पेपर देना होगा।  ये परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएं दो पाली प्रात: 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रात: 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को 1 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं पांच मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिए जाएगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं अपरान्ह दो से पांच बजे तक होंगी। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुंह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें