MP Board 12th Exam 2020: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुईं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलने पर मंगलवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश के भिंड जिले में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष...
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलने पर मंगलवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश के भिंड जिले में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं थे। उन्हें मास्क भी दिए गए।
इस बीच जिले में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। कोरोना संकट के बीच बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा जा रहा है, जो परीक्षार्थी मास्क नहीं लाए थे उन्हें मास्क दिए गए। वहीं एक सीट पर एक ही परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया है।
बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के खड़े होने के लिए उचित दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। शिक्षक हाथ में ग्लव्स पहनकर जांच करते नज़र आए ।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद सभी प्रकार की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं के कुछ पेपर हो गए थे लेकिन, कुछ बाकी रह गए थे। इसके बाद 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए राज्य शासन द्वारा हो चुके पेपर के आधार पर ही रिजल्ट डिक्लेअर करने की घोषणा की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।