Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th Supplementary Result 2023: MPBSE MP Board Result 10th Class to be declared mponline

MP Board 10th Supplementary Result 2023: जारी हुआ एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट

MP Board 10th Supplementary Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। mpbse.nic.in या फिर mpbse.mponline.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 10:17 PM
share Share

MP Board 10th Supplementary Result 2023, MPBSE MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एमपीबीएसई एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा में उपस्थित रहे 10वीं के छात्र-छात्राएं एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpbse.mponline.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर व जन्म तिथि की डिटेल डालनी होगी। एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया गया था। एमपी बोर्ड 10वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। एमपी बोर्ड 10वीं मुख्य परीक्षा का पास प्रतिशत 63.29 फीसदी रहा था। इंदौर के पिंक फ्लॉवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मृदुल पाल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर टॉप किया था।

कैसा रहा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट
10वीं से पहले 12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 120781 छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं परीक्षा में 116743 छात्र-छात्राएं पास हुए। जिसके बाद छात्रों का पास प्रतिशत 70.46 रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि मंडल द्वारा 120581 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है जबकि 200 छात्रों के परिणामों को रोका गया है। 25266 छात्र प्रथम श्रेणी से जबकि 55867 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 35610 है।

MP Board 10th Supplementary Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर एमपी बोर्ड कक्षा Class 10 Supplementary Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
- अब इसकी एक हॉर्ड कॉपी अपने पास रख ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें