Hindi Newsकरियर न्यूज़mp board 10th result MP board class 10th results 2024 to declare today check mpbse mpresults nic in

MP Board 10th result 2024 :एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट का लिंक

mpbse nic in MP board class 10th results:एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी होगा,रिजल्ट घोषित होने पर mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे चेक कर सके

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

mpbse nic in MP board class 10th results:एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी किया गया है। इससे पहले एमपी के 5वीं और आठवीं क्लास के नतीजे जारी हुए। 

आपको बता दें कि इस बार 17.42 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं दोनों क्लासों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल  25 मई को ही रिजल्ट जारी किए गए थे। इससे पहले 20 अप्रैल को अफवाह उड़ी थी कि नतीजे जारी होने वाले हैं, लेकिन लाइव हिन्दुस्तान ने स्पष्ट जानकारी दी थी कि 20 अप्रैल को नतीजे जारी नहीं होंगे, नतीजे 25 अप्रैल से पहले जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद अब शाम को इस लिंक पर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे, इसके अलावा अभी से इन पेज पर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आपको रिजल्ट का अलर्ट लाइव हिन्दुस्तान सबसे पहले भेजेगा।\

इसके अलावा अगर आप मोबाइल एप्लिकेशन पर रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए गूगल स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। रिजल्ट को सेलेक्ट करने के बाद आप अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।  एमपी बोर्ड परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए थे। प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एमपी बोर्ड ने सख्ती के एग्जाम करवाए थे। 23 अप्रैल को 5वीं और 8वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इन्हें एक ही दिन बाद घोषित किया जा रहा है। 

MP Board Exam 2023: इन वेबसाइट्स के माध्यम से देखें रिजल्ट
mpresults.nic.in

एमपीबीएसई, एनआईसी.इन

mpbse.mponline.gov.in

mpbse How to check MP Board Result 2024 online

आधिकारिक वेबसाइट के लिए www.mpresults.nic.in 2024 पर जाएं।

- 'एमपी 10 या 12 बोर्ड रिजल्ट 2024' क्लास लिंक पर क्लिक करें।

- छात्र का रोल नंबर और साथ ही उनका आवेदन नंबर दर्ज करें।

- 'सबमिट' बटन दबाएं।

- डाउनलोड करें

- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

कैसा रहा था पिछले साल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट – 63.29%
छात्र – 60.27%
छात्राएं – 66.47%
पिछले साल से बेहतर

कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.2% रहा। नरसिंहपुर जिले का सबसे बेहतर परिणाम रहा था, यहां रिजल्ट 80.29 प्रतिशत रहा। सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

छात्र – 52%
छात्राएं -58%

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें