MP Board 10th Result 2024 declared: 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर डालकर करें चेक, ऐसे मिलेगी मार्कशीट
class 10th result mp board 2024 roll number link: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे आज यानी 24 अप्रैल को घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresult
mp board 10th result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आखिरकार कक्षा 10 यानी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। स्कोर आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अगर वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com/career/ पर भी देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
इस साल ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उनके मैथ और साइंस में 100 में 100 अंक आए हैं। इस साल कक्षा 10वीं में 58.10% छात्र पास हुए हैं। इस साल का रिजल्ट बहुत कम आया है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है इसकी समीक्षा की जाएगी, आखिर रिजल्ट कम क्यों आया है। पिछले साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 63.29% रहा था। बता दें, इस साल कक्षा 10वीं में टॉप 10 की लिस्ट में 82 छात्र- छात्राएं हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में 306996 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 180132 में और तृतीय श्रेणी में 9892 में शामिल हुए हैं।
10वीं कक्षा में पिछले साल की तरह इस बार में लड़कियों ने मारी बाजी
पिछले वर्षों की तरह, इस बार भी 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 412620 लड़के उपस्थित हुए थे, जिनमें से 224132 यानी 54.35% पास हुए हैं, वहीं, 408871 लड़कियों ने परीक्षा दी और 252943 यानी 61.88% ने सफलता हासिल की है।
9 जून से शुरू होगी कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। इस साल एमपी बोर्ड 2024 कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में 1,00,377 छात्र उपस्थित होंगे। सप्लीमेंट्री कैटेगरी के छात्रों में 49,877 छात्र और 50,500 छात्राएं हैं।
इस परीक्षा सत्र में, कक्षा 10 की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई थी, जिसमें 9.46 लाख छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल कक्षा 10 में 63.29% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। पिछले साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले कुल 7,29,426 छात्रों में से 7,27,044 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से कुल 4,01,366 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 207203 छात्राएं और 194163 छात्र सफल हुए थे।
बता दें, जो छात्र एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10 में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने और अपने अंकों में सुधार करने का मौका दिया जएगा। इसी के साथ बता दें, ओरिजनल मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी। अभी जो मार्कशीट ऑनलाइन दिख रही है, वो प्रोविजनल मार्कशीट है।
mp board 10th result 2024: इन 4 स्टेप्स में देख सकते हैं।
स्टेप्स 1: आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
स्टेप्स 2: होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक ' MP Board Result 2024 for Class 10 or Class 12' पर क्लिक करें
स्टेप्स 3: जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं, वहां क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4: अब रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।