Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th Result 2022: Nancy Dubey of chhatarpur tops in MP Board High School Examination result know total pass percentage

MP Board 10th Result 2022: एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे टॉपर, जानिए कुल पास प्रतिशत

MPBSE MP Board 10th Result 2022 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE) ने हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और स

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 April 2022 02:55 PM
share Share

MPBSE MP Board 10th Result 2022 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE) ने हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496-496 नंबर हासिल किए हैं। वहीं 12वीं में आर्ट्स में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। एमपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं। एममपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से चेक करें

एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटोंं mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर भी अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड हाईस्कूल में इस साल 348219 छात्र प्रथम श्रेणी में, 202940 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3399 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। इस प्रकार से कुल 554558 छात्र परीक्षाा में सफल हुए हैं। वहीं 89179 छात्रों को पूरक परीक्षा प्राप्त हुई है।

इस बार हाईस्कूल पास होने लड़कों का सफलता प्रतिशत की बात करें तो 10वीं में कुल 56.84 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है तो वहीं 62.47 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है। यानी बेटिंयों का सफल प्रतिशत बेटों से अधिक रहा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईस्कूल रिजल्ट में जिन छात्रों को रिजल्ट में सप्लीमेंटरी आया है उनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून 2022 तक किया जाएगा। साथ ही यदि किसी छात्र के परिणाम में लिपिकीय त्रुटि है तो उसका संशोधन रिजल्ट जारी होने के तीन महीने तक निशुल्क किया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें