Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th Result 2020: MP Board 10th Result Released Girls also got good percentage this year

MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की ओर से आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (दसवीं) के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इस वर्ष 62.84 नियमित स्टूडेंट्स और 16.95 स्वाध्यायी स्टूडेंट्स...

Anuradha Pandey एजेंसी, नई दिल्लीSat, 4 July 2020 01:52 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की ओर से आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (दसवीं) के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इस वर्ष 62.84 नियमित स्टूडेंट्स और 16.95 स्वाध्यायी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण रहे।

इस वर्ष नियमित स्टूडेंट्स में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.09 और उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 65.87 रहा है। जबकि स्वाध्यायी में उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 16.97 प्रतिशत और छात्राओं का 16.92 प्रतिशत रहा।

इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। पूरक परीक्षा की तिथियां शीघ्र ही घोषित की जाएंगी। मंडल की वर्ष 2020 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन और मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मंडल की ओर से घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.12 प्रतिशत और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.2० प्रतिशत रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 68.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए है।

इस वर्ष मार्च में संपन्न हुई परीक्षा में नियमित स्टूडेंट्स के रूप में 893336 स्टूडेंट्स और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 2०411० स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। संपूर्ण परीक्षाओं में केवल 366 प्रकरण नकल के बने, जो पिछले सालों में सबसे कम हैं।
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हिन्दी (विशिष्ट), अंग्रेजी (विशिष्ट), उर्दू (विशिष्ट) और हिन्दी (सामान्य) विषयों की परीक्षाए संपादित नहीं हो सकीं। कुछ परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्रों की विज्ञान प्रयाोगिक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। इन विषयों में परीक्षार्थियों की अंकसूचियों में अंकों के स्थान पर'उत्तीर्ण'अंकित किया गया है। जिन विषयों की परीक्षाए संपन्न हुई हैं, उन्हीं विषयों के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें