Hindi Newsकरियर न्यूज़mp board 10th result 2020: 15 students get 100 percent marks in mp board 10th result see list of toppers

MP Board 10th Result 2020 : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 15 छात्रों को मिले 100% अंक, देखें टॉपर्स की लिस्ट

MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें 15 छात्रों को 100% अंक हासिल हुए हैं। यानी 10वीं में प्रथम स्थान पाने वाले 15 छात्र...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sat, 4 July 2020 01:29 PM
share Share

MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें 15 छात्रों को 100% अंक हासिल हुए हैं। यानी 10वीं में प्रथम स्थान पाने वाले 15 छात्र हैं। इनमें से 5 छात्र गुना जिले से हैं। भिंड जिले के समेत 15 छात्रों ने टॉप किया है। अभिनव मेहगांव के टीडीएस अकादमी उत्तर माध्यमिक विद्यालय, भिंड के छात्र हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। वहीं लड़कियों का सफलता प्रतिशत 65.8 तथा लड़कों का 60.09 फीसदी रहा। आगे देखें एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की सूची लेकिन इससे पहले यहां दिए लिंक पर सबसे पहले देखें अपना रिजल्ट-

 

यहां पाएं मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट -

 

 

ये हैं 100% ( 300 में से 300 मार्क्स ) मार्क्स हासिल करने वाले 15 टॉपर

 छात्र का नाम----------प्राप्तांक/पूर्णांक ---------------- स्कूल का नाम- 
1- अभिनव शर्मा----------300/300------------------टी.डी.एस. अकादमी उ.मा.वि. मेहगांव, भिंड
2- लक्षदीप धाकड़----------300/300------------------माडर्न चिल्ड्रन उ.मा.वि., गुना
3- प्रियांश रघुवंशी----------300/300------------------मोती चिल्ड्रन उ.मा.वि, हनुमान कॉलोनी गुना
4- पवन भार्गव------------300/300------------------आर.एन. कॉन्वेंट हाईस्कूल सीतारामा कॉलोनी, गुना
5- चतुर कुमार,----------400/400------------------शा.हाईस्कूल बड़ागांव, पन्ना
6- हरिओम पाटीदार--------300/300------------------स्मार्ट इंटरनेशनल उ.मा.वि. मंदसौर
7- राजनंदिनी सक्सेना-------300/300------------------द केम्ब्रिज उ.मा.वि. उज्जैन
8- सिद्धार्थ नाथ शेखावत-----300/300------------------आदित्य बिड़ला उ.मा.वि. नागदा उज्जैन
9- हर्ष प्रताप सिंह----------300/300------------------ पीथमपुर पब्लिक उ.मा.वि. पीथमपुर, धार
10- कविता लोधी----------300/300------------------ शा. मॉडल उ.मा.वि. महू, इंदौर
11- मुस्कान मालवीय--------300/300------------------ न्यू चिल्ड्रन हाईस्कूल डंडापुरा सिंधी कॉलोनी, विदिशा
12- देवांशी रघुवंशी----------300/300------------------डॉल्फिन दा स्कूल ऑफ विजडम हाईस्कूल, बरेठ रोड गंजबासौदा, विदिशा
13- कर्णिका मिश्रा----------300/300------------------रीमा विद्यामंदिर उ.मा.वि. सेमराकलां, भोपाल
14- प्रशांत विश्वकर्मा--------300/300------------------ऑल सेंट चिल्ड्रन अकादमी मम्होरी रोड देहगांव, रायसेन
15- वेदिका विश्वकर्मा---------300/300------------------वात्सल्य कान्वेंट उ.मा.वि. नहार कॉलोनी, बरेली, रायसेन

यहां देखें MP Board 10th Toppers list 2020

 

 

यहां से डाउनलोड करें टॉपस की पूरी लिस्ट->mp baord 10th result 2020 toppers list

 

30 साल में पहली बार 10वीं, 12वीं का अलग-अलग जारी हो रहा है रिजल्ट-
एमपी बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पिछले 30 सालों में इस बार पहली बार एमपी बोर्ड 10वीं और  12वीं का रिजल्ट अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। आज 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए और 12वीं के नतीजे इसी महीने के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षा में करीब साढ़े 11 लाख स्टूडेंट्स भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें