Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 10th 12th Supplementary Result 2022: mpbse mp board Supplementary Result declared mpresults nic in topper

MP Board Supplementary Result 2022 Download : एमपी बोर्ड 10वीं में 68 और 12वीं में 73 प्रतिशत छात्र पास

एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 85321 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 6138 फर्स्ट डिविजन से, 47199 सेकेंड डिविजन से और 4513 थर्ड डिविजन से पास हुए। 84998 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया ग

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 07:52 PM
share Share

MP Board 10th 12th Supplementary Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in व mpresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 85321 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 6138 फर्स्ट डिविजन से, 47199 सेकेंड डिविजन से और 4513 थर्ड डिविजन से पास हुए। कुल 84998 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। 10वीं में कुल 57850 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 27148 फेल हुए हैं। पास प्रतिशत 68.06 फीसदी रहा। एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 90151 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें फर्स्ट डिविजन से 17811, सेकेंड डिविजन से 45144 और थर्ड डिविजन से 3272 परीक्षार्थी पास हुए। इस तरह कुल 89961 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। 12वीं में कुल 66227 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए। इस तरह 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 73.61 फीसदी रहा।

एमपी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा  21 जून से 30 जून तक आयोजित की गई थी। सप्लीमेंट्री परीक्षा में उन छात्रों ने भाग लिया जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे।

इससे पहले एमपी बोर्ड रूक जाना नहीं 10वीं 12वीं और MPSOS 5वीं, 8वीं, 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।

MPBSE MP Board Supplementary Result 2022:यहां करें चेक

रुक जाना नहीं योजना से मिलेगा फेल छात्रों को पास होने का मौका
एमपी बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए बच्चों को पास होने का एक और मौका देगी। मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं 'रुक जाना नहीं' परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। जून की परीक्षा हो चुकी है। अब दिसंबर में छात्र भाग ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें