MP Board 10th, 12th Result 2024: देखिए एमपी बोर्ड इंटर और हाईस्कूल टॉपर्स की लिस्ट
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। एमपी बोर्ड हाईस्कूल अनुष्का अग्रवाल और एमपी बोर्ड इंटर परीक्षा जयंत यादव ने टॉप किया है। अनुष्का अग्रवाल मैथ्स और साइंस में 100 में 100 अंक हास
MP Board Result 10th, 12th Toppers List 2024: एमपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 किए जा चुके हैं। एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 58.10 फीसदी और एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में 64.49 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किए गए। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां दिए जा डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 64.49 फीसदी छात्र सफल:
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल इंटर में कुल 64.49 फीसदी रेगुलर छात्र सफल हुए हैं। वहीं इंटर के 22.46 फीसदी प्राइवेट छात्र सफल हुए हैं। एमपी बोर्ड इंटर परीक्षा में शाजापुर के जयंत यादव ने 487/500 अंकों के साथ टॉप किया है।
इंटर साइंस टॉपर्स लिस्ट:
1- अंशिका मिश्रा, शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल रीवा 493
2- अंकित चाौबे, शासकीय नेहरू उत्तर माध्यमिक विद्यालय, महाराजपुर छतरपुर 491
3- गीता लोधी, शासकीय, बहु उत्तर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर-490
4- कृति चौरसिया, शासकीय नेहरू उत्तर माध्यमिक विद्यालय, महाराजपुर छतरपुर -488
5- जानवी पटेल, नचिकेता उत्तर माध्यमिक विद्यालय नेपियर टाउन जबलपुर,-488
एमपी बोर्ड इंटर आर्ट्स टॉपर्स:
1- जयंत यादव, सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल शाजापुर -487
2- कुलदीप मेवाड़ा, सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल शाजापुर-486
3- निशा भारती श्रीनरसिंह पब्लिक हाईस्कूल खेरी नाका नरसिंहपुर- 484
4-चेतना कछवाहा, शा. जगन्नाथ बहु, उत्तर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय, मंडला
5- दिव्या भीलवार, शासकीय उत्तर माध्यमिक उत्कृष्ठ विद्यालय मुरार ग्वालियरग
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की खास बातें और टॉपर्स:
एमपी बोर्ड में 10वीं परीक्षा के लिए 991168 छात्र पंजीकृत थे जिनमें 972322 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा में कुल 497029 छात्र यानी 58.10 रेगुलर और 13.26 फीसदी प्राइवेट छात्र सफल हुए हैं। आगे देखिए टॉपर्स लिस्ट-
1- अनुष्का अग्रवालल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, नैनपुर मंडला- 495
2- रेखा रेबारी, शा उमा उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर कटनी- 493
3- इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय उमावि सुसनेर आगर मालवा- 493
4- स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सलेंस स्कूल अनंतपुर हुजूर रीवा - 493
5- सौरभ सिंह, शा उमावि, बिहरा सतना - 492
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।